भोपालः 11 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ लगाकर सनसनी पैदा कर देने वाले मध्य प्रदेश के धावक रामेश्वर गुर्जर इन दिनों चर्चा में हैं। हर ओर उनकी तारीफ हो रही है। उनके कारामात को देखकर लोग दुनिया के महान धावक उसेन बोल्ट से उनकी तुलना करने लगे हैं। उनका वीडियो सोशल मिडिया पर खुब वायरल हो रहा है। रामेश्वर गुर्जर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,उसेन बोल्ट ने रेकॉर्ड 9.58 सेकंड में 100 मीटर की दौड़ को पूरा किया था। मुझे उम्मीद है कि सुविधाएं और उचित प्रशिक्षण मिलने के बाद मैं उस रेकॉर्ड को तोड़ दूंगा।’ गुर्जर ने कहा कि वह सेना से जुड़ने के लिए पिछले छह महीने से 100 मीटर की दौड़ का अभ्यास कर रहे हैं मगर लंबाई कम होने के कारण उनका चयन नहीं हुआ। गुर्जर एमपी के शिवपुरी जिले के नरवार गांव के किसान परिवार से आते हैं। उनके विडियो को देखने के बाद राज्य के खेल मंत्री जीतू पटवारी ने उन्हें भोपाल बुलाया था। मंत्री से मुलाकात करने के बाद गुर्जर ने कहा कि, ‘पहले मैं 100 मीटर की दौड़ को 12 सेकंड से ज्यादा वक्त में पूरा करता था मगर छह माह के अभ्यास के बाद मैं इसे 11 सेकंड में पूरा कर पा रहा हूं।’ केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने गुर्जर को सहायता का भरोसा दिया। इससे पहले शुक्रवार को राज्य के पूर्व सीएम शिवराज चौहान ने ट्विटर पर उनका विडियो साझा करते हुए रिजिजू को टैग कर लिखा था, ‘भारत प्रतिभाशाली व्यक्तियों से भरा हुआ है। जरूरत है उन्हें सही अवसर और मंच देने की, वह देश के लिए इतिहास रच सकते हैं। भारतीय खेलों और रिजिजू जी से इस ऐथलीट के कौशल को निखारने में मदद की मांग करता हूं।’ रामेश्वर गुर्जर ने केवल वर्ग 10 तक की पढ़ाई की है और परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सके। खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किए जाने के बाद यह बोलीं दीपा मलिक बैडमिंटन खिलाड़ी प्रणॉय के आरोप पर बीएआई ने दिया यह जवाब दिलीप ट्रॉफी से शुरू होगा खिलाड़ियों का नाडा टेस्ट, BCCI ने रखी थी शर्त