नई दिल्ली। चीन द्वारा सिक्किम में घुसपैठ करने और फिर भारतीय सेना को पीछे हटने की धमकी देने के मामले में भारतीय सेना गंभीरता से कार्य कर रही है। क्षेत्र में सेना कम करने के स्थान और और बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के तीनों अंगों के प्रधान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार से लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर जाऐंगे। गौरतलब है कि यह यात्रा चीन की सेना द्वारा लद्दाख क्षेत्र के पेंगोंग झील के समीप की जाने वाली घुसपैठ की असफल कोशिशों और यहाॅं पत्थरबाजी होने के बाद हो रही है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार सुबह पेंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर दोनों सेनाओं के बीच टकराव हुआ था। गतिरोध लगभग आधे घंटे तक चला और फिर दोनों पक्ष वापस चले गए थेण् इस दौरान चीन की ओर से पत्थरबाजी भी की गई थीण्रामनाथ कोविंद इस क्षेत्र में जवानों से भेंट करेंगे। माना जा रहा है कि राष्ट्रपति की यात्रा का क्षेत्र में व्यापक असर हो सकता है। चीन ने लगाया आरोप, ब्रिक्स में बाधा पैदा कर सकता है भारत चीनी मिडिया ने कहा, तैयार रहे कंपनियां कारोबार को लेकर भारत से हो सकती है जंग केंद्र ने चीनी स्मार्टफोन कंपनियों से पूछा, यूजर्स की प्राइवेसी के लिए क्या किया ???