अमित शाह का विपक्ष पर हमला, अर्थव्यवस्था को लेकर दिया यह बयान

नई दिल्लीः देश में चल रही मंदी को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है। विपक्ष सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था को गर्त में पहुंचाने का आरोप लगाती रही है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अर्थव्यवस्था को लेकर विपक्ष पर करार प्रहार किया है। सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डालर का बनाने का लक्ष्य रखा है। जिसका विपक्ष मे माखौल उड़ाया था। इस पर शाह ने कहा कि 2024 से पहले हिन्दुस्तान पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनकर रहेगा। उद्योग जगत की पीठ थपथपाते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया और यह भरोसा भी दिया कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

कुछ सख्त सुधारों के कारण हुई परेशानियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो परेशानी झेलते हैं बाद में उन्हें ही फल मिलता है। अमित शाह आइमा (ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन) के नेशनल मैनेजमेंट कंवेंशन में उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए यह बातें कह रहे थें। गृह मंत्री शाह ने कहा कि पांच साल पहले देश की औसत जीडीपी छह फीसद के आस- पास ही थी, जबकि पिछले पांच सालों में यह सात फीसद से भी अधिक रही है। हम पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनने की बात कर रहे है, तो इसके पीछे मजबूत आधार है।

उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय में पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा बढोत्तरी हुई है, जो अब 78 हजार से बढ़कर 1.26 लाख प्रति व्यक्ति हो गई है। कृषि आय में भी भारी बढ़ोत्तरी हुई है। यह सब ऐसे नहीं हुआ है, इसके लिए हमने पैसा लगाए है। कृषि का बजट जहां पहले 1.21 लाख करोड़ था, उसे हमने बढ़ाकर 2.11 लाख करोड़ किया है। इसके साथ ही शाह ने उद्योग जगत से पीएम मोदी की न्यू इंडिया बनाने की मुहिम मे शामिल होने की अपील की। और उन्हें तरह के मदद का भरोसा दिया।

लगातार तीसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जाने नई कीमत

एपल के बोर्ड से डिज्नी के सीईओ ने दिया त्यागपत्र, ये है वजह

सऊदी अटैकः इतना महंगा हो सकता है कच्चा तेल, भारत भी होगा प्रभावित

Related News