प.बंगाल : अमित शाह के रोड-शो में जमकर हंगामा, आपस में भिड़े भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता

कोलकाता : लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में कोलकाता में रोड-शो किया। रोड-शो शाम 4 बजे मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके से शुरू हुआ और उत्तरी कोलकाता में स्वामी विवेकानंद भवन पर जाकर खत्म हुआ। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।  

पीली साड़ी के बाद अब ये महिला पोलिंग अधिकारी सोशल मीडिया पर मचा रही धमाल

जमकर हो रही थी नारेबाजी  

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी उम्मीदवारों के साथ एक सुसज्जित ट्रक पर खड़े होकर सड़क के दोनों तरफ मौजूद लोगों की भीड़ का अभिवादन कर रहे थे। भाजपा अध्यक्ष के काफिले के आगे राज्य और देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृतियों को प्रदर्शित करती झांकी चल रही थी। भाजपा के झंडे लहराते हुए पार्टी के समर्थकों को ‘जय श्री राम’, ‘नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ और ‘अमित शाह जिंदाबाद’ के नारे लगाते सुना गया। रोड शो में भगवान राम और हनुमान की तरह सजे-धजे लोग भी देखे गए। 

सुर्ख़ियों में छा रही ये महिला मतदान कर्मी, खूबसूरती देखकर दंग रह जाएंगे आप

पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज 

जानकारी के मुताबिक जिस ट्रक पर शाह सवार थे उस पर डंडे फेंके गए, रोड शो पर पथराव भी हुआ। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। रोड शो को दौरान आगजनी भी हुई। आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने एक गाड़ी में आग लगाई गई। दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंची तो पुलिस ही आग बुझाने में जुटी रही। इस दौरान विद्यासागर कॉलेज में भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी गई। 

पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान हिंसा, सुरक्षा बलों से भिड़े TMC सांसद

लोकसभा चुनाव: अमेठी-रायबरेली जैसी हाई-प्रोफाइल सीटों पर मतदान आज, सात बजे से शुरू हुई वोटिंग

अब रेलवे कोच में होगा मतदान, जानिए क्या है इसका कारण

Related News