गृह मंत्री बनने के बाद से बढ़ी अमित शाह की सुरक्षा

नई दिल्ली : आईएएस अधिकारी साकेत कुमार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। कार्मिक मंत्रालय से जारी आदेश में कहा गया है कि बिहार कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार 29 जुलाई 2023 तक अपने पद बने रहेंगे। कुमार को पिछले साल ही तत्कालीन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का पीएस नियुक्त किया गया था।  

देश के कई राज्यों में जारी आंधी-तूफान से अब तक कई लोगों की मौत

जमीर बने ईरानी के पीएस  

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आईएएस अधिकारी एम आई जमीर को महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का पीएस बनाया गया है। वह इस पद पर 22 जुलाई 2020 तक रहेंगे। जमीर कर्नाटक कैडर के 2002 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उन्हें 2015 में ईरानी का पीएस नियुक्त किया गया था। ईरानी उस वक्त केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री थीं। 

कोलकाता के जगन्नाथ घाट पर केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग

इसी के साथ तमिलनाडु कैडर के 2005 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष कुमार को पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह का पीएस बनाया गया है। वह 27 अगस्त 2021 तक इस पद पर रहेंगे। आशीष ने पिछले साल कुछ वक्त के लिए जितेंद्र सिंह के पीएस के तौर पर काम किया था। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने उनके आवास पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। 

राजस्थान में जारी है गर्मी का कहर, कई लोगों की मौत

आज केरल में मानसून की दस्तक, आंधी-तूफ़ान के साथ होगी बारिश

कार और आइशर की टक्कर में सूरत के तीन युवकों की दर्दनाक मौत

Related News