आचार्यकुलम के उद्धघाटन में पहुंचे शाह, कहा बाबा रामदेव के नेतृत्व में देशभर में प्रथम आया आचार्यकुलम

हरिद्वार: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह आज हरिद्वार, उत्तराखंड में पतंजलि योगपीठ के नए आचार्यकुलम के उद्घाटन समारोह में पहुंचे हैं. सभा को सम्बोधित करते हुए शाह ने कहा बाबा रामदेव जी द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इतनी बारीकी से जो कार्य किया जा रहा है उसी का नतीजा है की CBSE की परीक्षा में देश में सर्वप्रथम आचार्यकुलम आया है.

'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' से सम्मानित होंगे पीएम मोदी

अमित शाह ने वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर प्रहार करते हुए कहा कि अगर हमारी शिक्षा प्रणाली हमारी संस्कृति के अनुरूप नहीं होती है तो हमारी कितनी भी प्रगति हो जाये इसका कोई मतलब नहीं रह जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ़ करते हुए शाह ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी जी ने भारत को गौरव दिलाने के लिए और हमारी संस्कृति का महिमामंडन करने के लिए पिछले साढ़े चार साल में अथक प्रयास किए हैं.

बीजेपी MLA के घर देर रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, ग्रेनेड भी फेंका गया

इससे पहले अमित शाह ने हरिद्वार पहुंचकर पहले बाबा रामदेव के साथ हवन किया, इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद थे. हवन के बाद अमित शाह ने उपस्थित लोगों का अभिवादन कर सम्बोधन शुरू किया. आपको बता दें कि, आचार्यकुलम के पहले परिसर का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में किया था, उस वक्त वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

खबरें और भी:-

आधार पर फैसला, गरीब समर्थक मोदी सरकार की बड़ी जीत- भाजपा

हाफ़िज़ सईद ने भारत के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने की दी धमकी

ओवैसी का बड़ा सवाल, कहा जब धारा 377 और 497 जुर्म नहीं तो तीन तलाक़ जुर्म क्यों ?

Related News