कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने तृणमूल सरकार पर हमला बोला है। मंगलवार को यहां अमित शाह ने कहा है कि, बंगाल की ममता सरकार ने राज्य के विकास के लिए उद्योग लगाने के बजाए प्रत्येक जिले में बम बनाने की फैक्ट्री लगाने का काम कर रही है। जब कांग्रेस बंगाल में थी तो राज्य में गरीबी का आगाज हुआ, कम्युनिस्ट आये तो हिंसा शुरु हुई और ममता दीदी ने गरीबी और हिंसा के साथ-साथ सिंडिकेट भी शुरू कर दिया है। मायावती ने न्यूनतम आय गारंटी को बताया छलावा, कहा राहुल के बयान से आशंकित है देश अमित शाह ने इस दौरान सिटिजनशिप बिल को लेकर ममता बनर्जी से स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा। शाह ने कहा है कि मोदी सरकार गैर-मुस्लिम शर्णार्थियों को नागरिकता देने जा रही है लेकिन ममता इस पर अपना रवैया स्पष्ट नहीं कर रही हैं। ममता बनर्जी को जवाब देना चाहिए कि वो संसद में सिटिजनशिप बिल के साथ हैं या खिलाफ। एनसीपी में शामिल हुए शंकर सिंह वाघेला, शरद पवार ने दिलवाई सदस्यता शाह ने कहा है कि, कोई भी क्षेत्र तब तक समृद्ध नहीं होता है, जब तक वहां का लोकतंत्र मजबूत नहीं होता। भाजपा के कार्यकर्ता रथ यात्रा लेकर बंगाल के घर-घर तक संपर्क साधना चाहते थे, किन्तु बंगाल की सरकार ने हमें बंगाल की जनता से नहीं मिलने दिया। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता बंगाल की आवाम के घर-घर जाकर लोकतंत्र की स्थापना करने का कार्य करेगा। हम ममता दीदी की सरकार की तरफ से राज्य में फैलाई जा रही अराजकता का मुखर विरोध करते हैं तो राज्य में हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी जाती है। खबरें और भी:- काठमांडू प्लेन क्रैश में बड़ा खुलासा, पायलट ने केबिन में ही की थी स्मोकिंग प्रवीण तोगड़िया का दावा, सत्ता में आए तो एक सप्ताह में शुरू होगा राम मंदिर निर्माण राफेल को लेकर फिर गरमाया सियासी माहौल, बंद कमरे में मिले पर्रिकर और राहुल