4 साल का हिसाब मांगने वाले 4 पीढ़ियों का हिसाब दें : अमित शाह

नई दिल्ली : सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर जमकर हमले बोल रही हैं. हाल ही में मोदी सरकार ने अपने 4 वर्ष पूरे किए हैं. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार से अपने शासनकल के 4 सालों का हिसाब मांगा था. जहां भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस और कांग्रेस के राष्ट्र्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला हैं. अमित शाह ने राहुल से अब 4 पीढ़ियों का हिसाब मांगा हैं. 

भाजपा राष्ट्र्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के सुरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर में विकास यात्रा अभियान के दौरान जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. तब ही उन्होंने राहुल पर जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी से 4 साल का हिसाब मांग रहे हैं, मैं उनको कहना चाहूंगा कि हम आपको जवाब नहीं देंगे. 

शाह ने कहा कि आप हमसे पिछले 4 सालों का हिसाब मांगते हैं. हम आपसे पिछली 4 पीढ़ियों का हिसाब मांग रहे हैं. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विस चुनाव होना हैं. और यहां नेताओं के आने-जाने का दौर शुरू हो चुका हैं. शाह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने हमारी सीमाओं को सुरक्षित किया हैं. 

 

झारखण्ड में बूढ़े सांसदों को बाय- बाय करेगी बीजेपी

सीएम योगी केआदेश पर हुई अखिलेश के बंगले में तोड़फोड़ - सपा

ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र का पदार्पण भाषण

Related News