कर्नाटक में अमित शाह का विरोध

आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कर्नाटक दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को रविवार को एक जान सभा को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान उनके साथ एक असहज घटना घटी जिसमे कालाबुर्गी में दलित समुदाय के कोगो ने अमित शाह का विरोध कतरे हुए उन्हें काले झंडे दिखाए. अमित शाह कर्नाटक की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान बीदारस, गुलबर्गा और यादगीर जिले की यात्रा करेंगे.इस यात्रा के दौरान शाह कालाबुर्गी में अनुसूचित जाति के श्रमिकों की एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे. एनवी कॉलेज परिसर में प्रवेश करने के दौरान दलित संघर्ष समिति (डीएसएस) के सदस्यों ने शाह के काफिले का रास्ता रोकने की कोशिश की और काले झंडे दिखाए.

ये विरोध दलित संघर्ष समिति के सदस्य कर रहे थे जिन्हे केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के संविधान के खिलाफ दिए बयान जिसमे केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री हेगड़े ने कहा था कि भाजपा 'संविधान बदलने के लिए' सत्ता में आई है. कर्नाटक में कोप्पल जिले के कुकनूर में एक कार्यक्रम के दौरान हेगड़े ने कहा था, लोग धर्मनिरपेक्ष शब्द से इसलिए सहमत हैं, क्योंकि यह संविधान में लिखा है. इसे (संविधान) बहुत पहले बदल दिया जाना चाहिए था और अब हम इसे बदलने जा रहे हैं. जो लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं, वे बिना माता-पिता से जन्मे की तरह हैं'  पर आपत्ति है, जिसके चलते जब जनसभा में शाह ने बोलना शुरू किया, दलित संगठन के कुछ सदस्यों ने नारे लगाने शुरू कर दिए और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को काले झंडे दिखाए. इस घटना के फौरन बाद पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है.

बाद में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कांग्रेस की संस्कृति है. उनकी यही स्टाइल है. इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. राज्य में सरकार बदल रही है. शाह ने कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार को गैरजिम्मेदार, असंवेदनशील करार देते हुए कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान राज्यभर में 3,000 से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है, लेकिन मुख्यमंत्री तुष्टीकरण की राजनीति में व्यस्त हैं.

कर्नाटक में राहुल और अमित आमने -सामने

नागालैंड और मेघालय में आज थमेगा चुनावी प्रचार

जय शाह को गुजरात हाई कोर्ट से मिली राहत

 

Related News