कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार से पूछा जाए कि सुरक्षा में चूक क्यों और कैसे हुई. बता दें कि बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने इस संबंध में अमित शाह को चिट्ठी लिखी थी. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए जेपी नड्डा को बुधवार को TMC समर्थकों की तरफ से काले झंडे दिखाए गए. नड्डा जब पार्टी के चुनाव दफ्तर का उट्घाटन करने के लिए कोलकाता के हेस्टिंग्स क्षेत्र पहुंचे तो उन्हें काले झंडे दिखाए गए. यह घटना नए खोले गए दफ्तर के बाहर हुई. जब नड्डा यहां पहुंचे तो तक़रीबन 50 लोगों ने काले झंडे लहराने का प्रयास किया और नड्डा के इमारत में घुसने पर 'भाजपा वापस जाओ' के नारे भी लगाए. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता भी बिल्डिंग से बाहर आ गए और नारेबाजी की. राज्य के भाजपा नेताओं के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत दखल दिया और दोनों पक्षों को पास आने से रोक दिया. इस घटना के तत्काल बाद प्रदर्शनकारी मौके से चले गए. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, "कोई अप्रिय झड़प या हाथापाई नहीं हुई. दोनों पक्ष शांतिपूर्वक से घटनास्थल से वापस लौट गए थे." ब्राजील ने शुरू की पांच साल की भ्रष्टाचार विरोधी योजना राष्ट्रपति से मिलकर बोले lराहुल - 'अगर कानून किसानों के हित में है तो किसान सड़कों पर क्यों हैं ?' 'कोलकाता में जेपी नड्डा की सुरक्षा में हुई चूक...' दिलीप घोष ने अमित शाह को लिखा शिकायती पत्र