नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं. उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट करते हुए इस संबंध में जानकारी दी है. भाजपा दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव." इससे पहले दो अगस्त को खुद ट्वीट करते हुए गृह मंत्री ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि, "कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं." फिलहाल, अमित शाह गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं दूसरी तरफ, देश में कोरोना संक्रमतों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 21 लाख के आंकड़े को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक 21 लाख 53 हजार 11 लोग कोरोना कि चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 43,379 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 14 लाख 80 हजार 884 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 64 हजार 399 नए मामले दर्ज किए गए और 861 मौतें हुईं हैं. वसुंधरा राजे ने की केंद्र रक्षा मंत्री से मुलाकात बुढ़ापे को लेकर हैं चिंतित ? 60000 रुपए पेंशन दे रही सरकार, जानिए डिटेल्स Zomato का बड़ा ऐलान, महिला और ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को देगा 'पीरियड' लीव