झांसी : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को यूपी में परिवर्तन यात्रा के माध्यम से चुनावी बिगूल फूंका। यात्रा का शुभारंभ करने झांसी पहुंचे शाह ने यूपी की मौजूदा अखिलेश सरकार पर जहां निशाना साधा वहीं बीजेपी को मौका देने के लिये भी लोगों से आह्वान किया। गौरतलब है कि यूपी में विधानसभा चुनाव होना है तथा इसी दृष्टि से बीजेपी ने रविवार से परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की है। यात्रा शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुये बीजेपी अध्यक्ष शाह ने यूपी में बेरोजगारों को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जायेगा, इससे युवाओं का पलायान यूपी से रूकेगा। उन्होंने तीन तलाक के मामले में बीजेपी का रूख स्पष्ट किया और कहा कि हम तीन तलाक का समर्थन नहीं करते है, सभी वर्ग की महिलाओं को एक समान अधिकार मिले इसीलिये केन्द्र की मोदी सरकार तीन तलाक की प्रथा को खत्म करना चाहती है। शाह ने कहा कि मोदी सरकार बेदाग होकर देश का विकास कर रही है। देश के लिये मोदी सह रहे है आलोचना- शाह