मध्य प्रदेश चुनाव जीतने के लिए अमित शाह का खास प्लान

इस वर्ष के अंत में मध्य प्रदेश में चुनाव होना है. चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीतिओं पर काम करना शुरू कर दिया है. अमित शाह भी जल्द प्रदेश के दौरे पर आने वाले है. खबरों के अनुसार अमित शाह का मध्य प्रदेश के दौरे पर 4 मई को भोपाल आएंगे. खास बात ये है कि अमित शाह ने इस दौरे के लिए एक खास रणनीति भी बनायी  है. अमित शाह के इस दौरे के साथ ही प्रदेश में औपचारिक चुनावी तैयारियों की शुरुवात भी हो जायेगी साथ ही मध्य प्रदेश में जिन भी स्तर पर पार्टी कमजोर नजर आ रही है उन क्षेत्रों की समीक्षा की जायेगी. खबरों के अनुसार प्रदेश में भाजपा को उपचुनावों में मिली हार के कारणों की भी समीक्षा की जायेगी. अमित शाह की इस रणनीति को उपचुनावों की हार से भी जोड़कर देख जा रहा है.        

अमित शाह इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. इस बैठक में लगभग भजपा के तीन हजार कार्यकर्ता भी उपस्थित होंगे. इन कार्यकर्ताओं के साथ ही बीजेपी के जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष भी शामिल होंगे. भजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष के आगम से पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ेगा.  

कर्नाटक चुनाव: सुषमा के ड्राइवर ने सिद्धारमैया के खिलाफ ठोंकी ताल

ममता बनर्जी शूर्पणखा, नाक काटेंगे मोदी- भाजपा विधायक

कर्नाटक चुनाव में इन मुद्दों पर होगा घमासान

 

Related News