अमिताभ बच्चन भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे सम्मानित कलाकारों में से एक है. उनका जन्म आज ही के दिन यानी 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था. आज वे 74 बरस के हो गए है. उनकी फिल्मों में उनके द्वारा बोले गए कुछ फेमस डायलॉग आज भी लोगो की जुबान पर रहते है. उन्ही फेमस डायलॉग में से कुछ बेहतरीन डायलॉग को हम आपके लिए लेकर आये है. -जब तक बैठने को ना कहा जाए शराफत से खड़े रहो, ये पुलिस स्टेशन है तुम्हारे बाप का घर नहीं- जंजीर -रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते है मगर नाम है शहंशाह- शहंशाह -डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है- डॉन -मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठता- दीवार -हम जहाँ से खड़े होते है, लाइन वहीं से शुरू हो जाती है- कालिया -आज खुश तो बहुत होगे तुम- दीवार -आज मेरे पास बांग्ला है, गाडी है, बैंक बैलेंस है, क्या है तुम्हारे पास?- दीवार -मर्द को दर्द नहीं होता- मर्द -हमारे देश में काम ढूँढना भी एक काम है- शक्ति -क्या करूँ मेरा तो दिल ही कुछ ऐसा है मौसी- शोले - अमिताभ - "एक प्रकाश जो कभी नही बुझेगा" अमित से अ-मिट तक अमिताभ बिगबी के 75 वें बर्थडे पर 75 फुट का केक बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर