‘एन्थोनी’ ने 'अमर' को फिर किया याद

विनोद खन्ना के बारे में तो आपको पता ही है कि, वह अब हमारे बीच में नहीं रहे है. उनके निधन पर बॉलीवुड के जिस कलाकार को काफी धक्का लगा है वह है महानायक अमिताभ बच्चन जी हाँ, विनोद खन्ना के इस तरह से खो जाने से दिग्गज अभिनेता अमिताभ ने भी दुखी मन सोशलमीडिया साइट्स फेसबुक पर एक कविता शेयर की थी.

बिग बी अभिनेता विनोद खन्ना के जाने से काफी आहत है तथा उन्होंने एक बार फिर से एक कार्यक्रम में विनोद खन्ना को याद करते हुए कहा कि, ''विनोद खन्ना मेरे बहुत अच्छे मित्र थे तथा आज मुझे उनकी कमी काफी खल रही है'' बता दें कि विनोद खन्ना का निधन 27 अप्रैल को सुबह 11:20 मिनट पर हुआ था. अभिनेता विनोद खन्ना ने करीब 144 फिल्मों में काम किया.

वे पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद थे. विनोद खन्ना बीते काफी दिनों से बीमार थे. उन्होंने अपनी आखिरी सांस 70 साल की उम्र में ली. विनोद खन्ना ने अमिताभ बच्चन के साथ साल 1977 में ‘अमर अकबर एंथोनी’ में काम काम किया था. इस फिल्म में अमिताभ ने ‘एंथोनी’ का और विनोद खन्ना ने ‘अमर’ का किरदार निभाया था. जो के आज भी लोगो के दिलों पर अपनी अमिट छाप को छोड़े हुए है.  

फरदीन खान की पत्नी है प्रेग्नेंट

विनोद को नहीं भूल पा रहे ऋषि

 

 

Related News