नव्या नंदा के जन्मदिन पर मां श्वेता और मामा अभिषेक ने प्यारे अंदाज में किया विश

सिनेमा इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली 22 वर्ष की हो गई है|  श्वेता नंदा बच्चन और मामा अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर फोटोज और खास कैप्शन  लिख नव्या को बर्थडे की शुभकामनाएं दीं।

श्वेता ने अपनी बेटी की एक खूबसूरत सी फोटो पोस्ट की है, जिसमें नव्या के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कुराहट नजर आ रही है। इस तस्वीर के साथ श्वेता ने लिखा है, 'हैपी बर्थडे Nablooz, तुम जिसकी भी जिंदगी में शामिल होती हो उसे रोशन कर देती हो, खासतौर से मेरी जिंदगी को तुमने बहुत ज्यादा रोशन किया है।Squeeze you Cheezu ! तुम्हें खूब सारा प्यार'।

 

अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी और नव्या की सेल्फी पोस्ट की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है 'हैपी बर्थडे मेरी नव्या। मामू तुमसे बहुत प्यार करते हैं। #MyPartnerInKicks'।

 

आपको बता दें कि, फिलहाल नव्या न्यूयॉर्क में हैं जहां वह फोरडम यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रही हैं। नव्या अपनी डेली लाइफ से जुड़े कई फोटोज और विडियोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती रहती हैं, जिन्हें उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं। भले ही अमिताभ की नातिन का एंटरटेनमेंट की दुनिया से कोई लेनादेना न हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है।

डिप्रेशन को याद कर फिर छलका दीपिका का दर्द, कहा- 'रोने का मन होता था...'

जयललिता की पुण्यतिथि पर कंगना रनौत ने दी श्रद्धांजलि

आईएमडीबी 2019 के लिए शीर्ष सितारा बनी प्रियंका चोपड़ा, सलमान को छोड़ा पीछे

Related News