इस महीने की शुरुआत में ही हिंदी सिनेमा जगत ने एक बड़ी शख्सियत को खो दिया है. हम बात कर रहे हैं राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर की जिन्होंने 1 अक्टूबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कृष्णा राज कपूर का 87 की उम्र में निधन हो गया है. वो पिछले कुछ महीने से सांस की बीमारी के चलते बीमार चल रहीं थीं. इसके बाद मंगलवार को सुबह करीब 4 बजे उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. कृष्णा राज कपूर को अंतिम विदाई देने बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे. इस दौरान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए थे. कृष्णा राज कपूर के जाने से अमिताभ को काफी ज्यादा दुःख हुआ था और ये दुःख उनके चेहरे पर साफ तौर से दिखाई दें रहा था. कृष्णा के निधन से दुखी होकर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि- 'कृष्णा राज कपूर .. परिवार के की सब कुछ... गरिमा की प्रतीक .. सभ्य और सभी से प्यार करने वालीं.. केयरिंग.. पारिवार को एक साथ लेकर चलने वालीं. कृष्णा राज कपूर ने अपने पूरे परिवार को एक सूत्र में बांधकर रखा. शादी के बाद वो बहुओं को ऐसी सलाह देती थीं कि जब आप दुल्हन बनकर अपने पति के घर जाएंगी तो आपको यह तय करना होगा कि क्या आप अपने साथ कैंची ले जाना चाहती हैं या फिर सुई. ये आप पर भी निर्भर करता है क्योंकि कैंची काटने का प्रतीक है और सुई जोड़ने का.' दादी के लाडले थे रणबीर फिर भी नहीं आए अंतिम संस्कार में, ऋषि कपूर भी नहीं हुए शामिल, ये है वजह दादी के जाने का दुःख सह नहीं पाईं करीना, रो-रो कर हो गई ऐसी हालत कृष्णा राज कपूर के अंतिम दर्शन के लिए लगा सेलेब्स का जमावड़ा