BMC के अवैध निर्माण के नोटिस पर अमिताभ ने दिया जवाब

कुछ दिनों पहले ही बीएमसी ने अमिताभ बच्चन को अवैध बंगले के निर्माण पर नोटिस जारी किया था. मुंबई के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने आरोप लगाया था कि बीएमसी उपनगरीय गोरेगांव इलाके में स्थित अभिनेता अमिताभ बच्चन के एक बंगले में हुए ‘‘अवैध निर्माण’’ के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. हाल ही में इस मामले में अमिताभ बच्चन की तरफ से जवाब आ गया है. बिग बी के वकील अमीत नाइक एक अॉफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है.

बिग बी के वकील ने घोषणा की है कि- हमारे क्लाइंट ने ओबेरॉय सेवन में मेसर्स ओबेरॉय रिएलिटी लिमिटेड से प्रॉपर्टी खरीदी है. इसका एग्रीमेंट 29 अक्टूबर 2012 को किया गया था. इसे 2 नवंबर को रजिस्टर भी करवाया गया था. हमारे क्लाइंट ने इस प्रॉपर्टी पर न ही एक ईंट रखी है और न ही यहां से एक ईंट निकाली है. हमारे क्लाइंट को बताया गया था कि सोसायटी के कुछ मैंबर्स ने रिपेयर करवाने के लिए प्लान सब्मिट किया गया था जिसकी अनुमति एमसीजीएम से ले ली गई थी.

बता दे इस मामले में अमिताभ बच्चन सहित 7 अन्य लोगों को भी नोटिस भेजा गया है. इनमे राजकुमार हीरानी, ओबेरॉय रियलिटी, पंकज बलानी, हरेश खंडेलवाल, संजय व्यास और हरेश जगतानी भी शामिल है. बता दे अनिल गलगली ने सीएम देवेंद्र फडणवीस और मनपा आयुक्त अजोय मेहता को पत्र भेजकर एमआरटीपी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को तोड़ने की मांग की हैं.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

‘शेप ऑफ यू’ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, भारत में देखा गया 50 करोड़ बार

फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान नहीं बजाया जाना चाहिए : विद्या बालन

एयरपोर्ट पर बच्चे के साथ शॉपिंग करती हुई नजर आई कैटरीना कैफ

 

Related News