महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर से सुर्खियों में है जी हाँ, अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड के एंग्री यंगमैन से शहंशाह तक बनने का सफर तय किया है। वह इस सदी के सितारे करार दिए जा चुके हैं। सिनेमा में कई दशक बिताने के बाद सिनेमा के दिग्गज अभिनेता का कहना है कि पर्दे पर उनका व्यक्त्वि उनकी बढ़ती उम्र के कारण उनकी भूमिकाओं में बदलाव का प्रतिबिंब है। अमिताभ 74 साल के हो चुके हैं फिर भी उनके पास इस उम्र में भी कई दिलचस्प ऑफर आ रहे हैं, लेकिन समय की कमी के कारण वह स्वीकार करने में असमर्थ हैं। बता दे की बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने समय की गति की तुलना इंटरनेट से करते हुए कहा कि सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज फिल्में कब साल पूरा कर लेती हैं, पता ही नहीं चलता। महानायक की फिल्म 'वजीर' को रिलीज हुए रविवार को एक साल हो गया। उनकी यह फिल्म पिछले साल 8 जनवरी 2016 को रिलीज हुई थी। गौरतलब है कि बिजॉय नाम्बियार निर्देशित फिल्म 'वजीर' में अमिताभ बच्चन के अलावा फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी, नील नितिन मुकेश और जॉन अब्राहम जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में थे। बेटी की डिनर पार्टी के बाद भावुक हुए अमिताभ बच्चन बिग बी 'पिंक' के बाद आगे भी सामाजिक मुद्दों...