अमितव घोष को मिला 'लाइफ टाइम अचीवमेंट' पुरस्कार

मुम्बई : मुंबई साहित्य उत्सव के 'टाटा लिटरेचर लाइव' में अंग्रेजी के मशहूर लेखक अमितव घोष को रविवार को 'लाइफ टाइम अचीवमेंट' पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस सम्मान की प्राप्ति पर 'सी ऑफ पॉपीज' के लेखक घोष ने कहा कि यह उनके लिए एक लंबा सफर रहा है.

अपने अतीत के बारे में बताते हुए घोष ने कहा कि 30 साल पहले जब आप लेखक बनना चाहते थे तो इसकी हंसी उड़ाई जाती थी, क्योंकि तब हम नौकरशाह या बैंक प्रबंधक बनना चाहते थे लेखक नहीं, लेकिन समय के साथ सब चीजें बदल गई.

बता दें कि इस मुंबई साहित्य उत्सव में अरविंद अडीगा के 'सेलेक्शन डे' को फिक्शन श्रेणी में तथा सिद्धार्थ मुखर्जी के 'द जीन' को गैर फिक्शन श्रेणी में पुरस्कृत किया गया. उल्लेखनीय है कि मुम्बई साहित्य उत्सव प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें रचनाकारों की बौद्धिक चर्चा  के अलावा विभिन्न  श्रेणी में लेखकों की पुस्तकों को पुरस्कृत किया जाता है.

ठाकरे के बोल-गढ्ढे में चला जायेगा देश!

सिंगर ने किया तिरंगे का अपमान

Related News