प्रिंसेज़ डायना को ठंड लगने पर इस दिग्गज संगीतज्ञ ने उड़ाई थी अपनी शॉल, फिर हुआ कुछ ऐसा

आज यानी 9 अक्टूबर के दिन अमजद अली खान का जन्म हुआ था. इस खास मौके पर हम उनके जीवन की महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने वाले है. बता दे कि महज़ 12 साल की उम्र में उन्होंने एकल सरोद-वादन का पहला सार्वजनिक प्रदर्शन किया था. एक छोटे से बालक की सरोद पर अनूठी लयकारी सुन कर दिग्गज संगीतज्ञ दंग रह गए.अमजद अली ख़ान ने अपने पिता से ही सरोद वादन में परंपरागत तरीके से तकनीकी दक्षता हासिल की ​थी.

आम्रपाली दुबे ने इस गाने में की जबरदस्त चिपका-चिपकी, फैंस के मुंह रह गए खुले के खुले

एक मीडिया को दिए बयान में अपने बीते वक़्त को याद करते हुए अमजद अली ख़ान ने बताया, कि'' जिन दिनों भारत के प्राइम मिनिस्टर पी. वी. नरसिम्हा राव थे, उन दिनों प्रिंसेज़ डायना और प्रिंस चार्ल्स आये थे. प्रधानमंत्री ने मुझे भी डिनर के लिए बुलाया. मुझे पता नहीं था कि बहुत ही ख़ास लोगो को बुलाया गया है, मैं एक पुराना बुज़ुर्गों वाला शॉल लेके निकल गया.

जाह्नवी कपूर अपने पिता की फिल्म में करेंगी काम, जानिए कैसा है किरदार

इस बारें में उन्होने आगे कहा कि पहुँचने पर मुझे अंदाज़ा हुआ कि डिनर सिर्फ़ 20 लोगों के लिए था, डॉ मनमोहन सिंह उस वक़्त फाइनेंस मिनिस्टर थे. डिनर ओपन एरिया में था और काफी ठंड हो गयी थी. अचानक वहां बैठे लोग इधर उधर देखने लगे, मैंने पूछा कि क्या खोज रहे हैं सब? पता लगा कि डायना को ठंड लग रही थी, पहले तो मैं हिचकिचाया कि मैं अपना पुराना शॉल दूँ या नहीं? पर मुझसे उनकी तकलीफ नहीं देखी गयी तो मैंने अपना शॉल उन्हें पहना दिया. डायना ने मुझे थैंक यू कहा और पुरे वक़्त उन्होंने उसे ओढ़े रखा''.

दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा ऋतिक-टाइगर का जादू, 200 करोड़ के पास पहुंचा 'वॉर' का कलेक्शन

हम बचपन से करते आ रहे हैं दुर्गा पूजा, हर साल धूमधाम से मनाते हैं नवरात्री - राकेश रोशन

बाईपास रोड : सो गया ये जहां गाना कल होगा रिलीज, टीजर में सामने आई अनोखी दास्तां

 

Related News