बालों में रुसी आपको भी शर्मिंदा करती है, जिससे बचने के लिए आप कई तरह के टिप्स अपनाते होंगे. लेकिन आपको बता दें, इस समस्या का रामबाण इलाज आप ही के घर में छिपा है. इसे भगाने के लिए आंवले का तेल बड़ा ही फ़ायदेमंद है. आंवला से आप अपने बालों को खूबसूरत भी बना सकते हैं और इसकी रुसी भी दूर कर सकते हैं. इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में है जो आपके बालों को मज़बूती देने के साथ काले और घने भी बनाता है. साथ ही रूसी, बालों का झड़ना, सफ़ेदी, आदि को भी कम करता है. ऐसे ही डैंड्रफ बारिश में मौसम में भी होने लगते हैं और इसकी वजह से बालों की जड़ों में कमजोरी आने लगती है और सिर में खुजली होने लगती हैं. अगर आप चाहते हैं बारिश में भी बाल स्वस्थ रहे तो हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान तरीके जो आपके काम आ सकते हैं. इसकी विधि: बाजार से आंवले का तेल खरीद लें. याद रखें बोतल के पीछे की पट्टी को पढ़ना. जिसमें सबसे ज़्यादा मात्रा में आंवला हो, वही तेल लें. अब तुलसी के 10 पत्ते इस तेल में पीसकर डालें. इस पैक को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगा लें. करीबन एक घंटे तक इसे लगाए रखें. फ़िर बालों को शिकाकाई से धोलें. रूसी को दूर रखने के लिए इस पैक का इस्तेमाल हर हफ्ते एक बार करें. देखना रूसी कैसे दुम दबाकर भागती है. टमाटर से दूर होगा डैंड्रफ, जानें कैसे करें इस्तेमाल Eyebrow में भी होता है डैंड्रफ, घरेलु तरीके से करें दूर कुत्तों में भी होता है डैंड्रफ, जानें कारण और उसके उपाय