अस्पताल में भर्ती होने से पहले अम्मा को मारा गया था धक्का

चेन्नई: तमिलनाडु विधानसभा के पूर्व स्पीकर पी. एच. पंडियन ने आरोप लगाया कि जयललिता की मौत को लेकर सनसनीखेज दावा किया है। जयललिता को उनके पोएस गार्डन आवास में किसी ने धक्का दिया था जिसके बाद पता नहीं चल पाया कि अम्मा को क्या हुआ। इस दौरान एक पुलिस एंबुलेंस बुलाई और उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

पांडियन ने ये सारी बातें पनीरसेल्वम के आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं। इससे पहले आईएडीएमके के नेता पांडियन ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा था, 'जयललिता ने मुझसे कहा था कि वह शशिकला को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहती। 

शशिकला को मुख्यमंत्री बनाए जाने का जोरदार विरोध करते हुए पांडियन ने कहा था, 'शशिकला नटराजन के पास एआईडीएमके की महासचिव और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं है। मैं अभी भी जयललिता की मौत के सदमे से बाहर नहीं निकल पाया हूं।

आपको बता दे किजयललिता को 22 सितंबर को चेन्नै के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां लंबे इलाज के बाद उनका निधन हो गया था।

और पढ़े-

कार रेसिंग कर रहे युवको को चेन्नई पुलिस ने किया गिरफ्तार

शशिकला को जेल में अलग बाथरूम, हीटर जैसी सुविधा नहीं

जेल में मोमबत्ती बनाएंगी शशिकला, 50 रुपए दिहाड़ी-कोई छुट्टी नहीं

Related News