फिल्म जगत में वैसे तो कई सारे खलनायक थे लेकिन इनमे से सबसे ज्यादा अगर किसी की चर्चा होती थी तो वो है अमरीश पूरी. आज ही दिन साल 2005 में अमरीश पूरी ने दुनिया को अलविदा कहा था. अमरीश पूरी को बॉलीवुड के मोगेम्बो के नाम से भी जाना जाता है. अमरीश पुरी ने उनके फ़िल्मी करियर के दौरान बडे पर्दे पर जितने भी किरदार निभाए हैं, वह सब हिट रहे हैं, जिन्हे भूलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. आपको बता दें अमरीश पुरी का जन्म 22 जून, 1932 को पंजाब में हुआ था. उनका मौगेंबो वाला किरदार बॉलीवुड के इतिहास का सबसे ज्यादा हिट किरदार रहा है. आज भी लोग उन्हें अमरीश पूरी कम और मौगेंबो के नाम से ज्यादा बुलाते हैं. भले ही अमरीश पूरी अब इस दुनिया में ना हो लेकिन वो अपने सभी दमदार किरदारों के जरिए हमेशा अमर रहेंगे. अमरीश पूरी ने ना सिर्फ विलेन का किरदार निभाया बल्कि वो एक अच्छे पिता के किरदार में भी खूब जचे थे. भले ही बड़े पर्दे पर अमरीश पूरी ने खलनायकों की भूमिका निभाई हो, लेकिन रियल लाइफ में अमरीश पूरी किसी हीरो से कम नहीं थे. था. अमरीश पुरी ने शिमला के बीएम कॉलेज से अपने ग्रेज्युएशन पढाई पूरी करके पहले भारतीय जीवन बीमा निगम में नौकरी की, फिर वह पृथ्वी थिएटर में काम करने लग गए. रंगमंच पर बेहतर प्रस्तुति के लिए उन्हें 1979 में संगीत नाटक अकादमी की तरफ से पुरस्कार भी मिला. अमरीश पुरी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 1971 में आई फिल्म 'प्रेम पुजारी' से किया था, जिसमे उनका बहुत ही छोटा सा रोल था. उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कन्नड, पंजाबी, मलयालम, तेलुगू और तमिल और हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. 2 जनवरी 2005 को अमरीश पुरी का निधन हो गया. सलमान की इस एक्ट्रेस ने बिकिनी में शेयर की हॉट तस्वीरें... ऋतिक ने शेयर की राकेश रोशन के ऑपरेशन के बाद की तस्वीरें एशियन फिल्म अवॉर्ड 2019 : रणबीर की 'संजू' को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन