हमारे लिए किसी न किसी क्षेत्र में करियर बनाना बहुत ही जरूरी हैं .तभी हम जीवन में उन्नति हासिल कर पायेगें और एक अच्छा जीवन-यापन कर पाएंगे.हमें अपना या अपने बच्चों का करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेना ही होगा. जिसकी मदद से अपने भविष्य को सफल बना सकते हैं.किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के लिए किसी न किसी संस्थान का सहारा लेकर ही हम अपने करियर को बनाने में सरलता पाते है .तो आप ऐसे संस्थान का चयन करें जिसका वातावरण अच्छा हो क्योंकि वातावरण से ही हमारा मन उस दिशा की और जाता है .यदि पढाई अच्छी होगी साथ ही साथ एक अच्छा माहौल होगा तो हम भी वैसा ही करेगें और ऐसा करने में हमारी उन्नति होगी .इन्ही बेहतर संस्थानों में एक - कॉलेज का नाम: अमृता स्कूल ऑफ बिजनेस, कोयंबाटूर कॉलेज का विवरण: अमृता स्कूल ऑफ बिजनेस, कोयंबटूर की स्थापना सन् 1996 में की गई थी. यह स्कूल बंगलुरु, कोयंबटूर, कोच्चि और अमृतापुर कैंपस में दो-दो साल का फुल टाइम एमबीए कोर्स कराता है.इस कॉलेज से पढाई करने वाले अधिक से अधिक छात्र किसी न किसी अच्छी कंपनी में एक अच्छी सैलरी के साथ प्लेस हो जाते है . फैसिलिटी: अमृता स्कूल ऑफ बिजनेस, कोयंबटूर में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:- लाइब्रेरी कंप्यूटर वाई-फाई ई-लर्निंग स्टूडियो संपर्क: कोयंबटूर कैंपस, इट्टीमादाई, कोयंबटूर, तमिलनाडु- 41112 फोन नं: 0422 - 2685000 ईमेल आईडी: [email protected] वेबसाइट: www.web.amrita.edu अमृता स्कूल ऑफ बिजनेस, कोयंबाटूर में निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं: कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स का विवरण: यह दो साल का फुल टाइम कोर्स है. कोर्स में एडमिशन के लिए जीडी और इंटरव्यू (Group Discussion and Interview) क्वालिफाई करना जरूरी है. यह कोर्स बंगलुरु, कोयंबटूर और कोच्चि कैंपस में कराया जाता है. अवधि: दो साल योग्यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है. कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बेहद ही जरूरी होगें ये एप्स नए दौर के स्किल्स को डेवलप कर आप अपनी शिक्षा के स्तर को बढ़ा सकते है