पीएम मोदी और सीएम योगी पर की अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस प्रदेश सचिव गिरफ्तार

अमरोहा: पीएम नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस प्रदेश सचिव सचिन चौधरी को पुलिस ने शनिवार को अरेस्ट किया गया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि लॉकडाउन करने के बाद भी सचिन चौधरी पर प्रेस वार्ता करने तथा पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोध में अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। 

पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के अलावा अन्य कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अमरोहा से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सचिन चौधरी और दो अन्य को धारा 144 का उल्लंघन करने के जुर्म में अमरोहा देहात पुलिस ने अरेस्ट किया है। गिरफ्तार किए गए कांग्रेस नेता सचिन चौधरी का कहना है कि बगैर किसी तैयारी के लाॅकडाउन जैसी सामाजिक इमरजेंसी लागू कर मोदी सरकार ने लोगों को सशंकित कर दिया। 

उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग आय वाले दो हफ्तों से अधिक समय के लाॅकडाउन का मुकाबला किस तरह कर पाएंगा। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक प्रभावित होने वालों में निम्न मध्यम वर्ग है जिसके घर चूल्हा जलाने के लिए बंदोबस्त नहीं है। उन्हें तो रोज कुंआ खोदना और रोज पानी पीना है।

कोरोना संकट में बीच छिड़ा महासंग्राम, WHO और चीन पर भड़का ताइवान

कोरोना से जंग में खर्च होगा IIFA के लिए जुटाया गया पैसा, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

अमेरिका का ऐलान, हिजबुल्ला कमांडर की जानकारी देने वाले को एक करोड़ डॉलर का इनाम

Related News