अपनी प्रासंगिकता और रचनात्मकता के लिए अमूल के विज्ञापन जाने जाते हैं. इस बार भी इसने प्याज की कीमतों पर कटाक्ष करते हुए अपना विज्ञापन ट्विटर पर साझा किया है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है. कंपनी ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए विज्ञापन में अमूल की आइकॉनिक लड़की को तीन प्याज अपने हाथों में उछालते हुए दिखाया है. इसके साथ ही लिखा हुआ है, 'कहो ना प्याज है.' नागरिकता संशोधन बिल: मुस्लिम लीग ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका, कपिल सिब्बल करेंगे पैरवी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्याज पर कटाक्ष करते हुए लिखी गई इस लाइन के नीचे अमूल ने अपना विज्ञापन करते हुए लिखा, "अमूल, आपको रोना नहीं आएगा."यह विज्ञापन साझा किए जाने के कुछ देर बाद ही इस पोस्ट को 221 बार रीट्वीट किया गया. इसे अब तक 1.7 हजार लाइक भी मिल चुके हैं. निर्भया के हत्यारों को फांसी पर लटकाने की तैयारी!, जल्लाद पहुंचा तिहाड़ जेल इस बात को जानने के बाद एक ट्विटर यूजर ने इस पर चुटकी लेते हुए एक फिल्मी गीत के बोल साझा करते हुए लिखा, "हर किसी को नहीं मिलता, यहां प्याज जिंदगी में."एक यूजर ने तो प्याज के साथ ही प्यार पर भी चुटकी ले डाली. उसने लिखा, "प्यार और प्याज, दोनों आंसू का कारण हैं." एक अन्य यूजर ने अमूल कंपनी से पूछा कि कंपनी प्याज के स्वाद वाला मक्खन कब लॉन्च करेगी. मनाली और कारगिल के बीच दूरी होगी कम, 3 दरों पर होगा सुरंगों का निर्माण Ind Vs WI: 'स्पेशल 100 क्लब' में विराट कोहली ने ली एंट्री, पहले से ही इस सूची में हैं चार भारतीय करनाल में 6 पुलिस कर्मी निलंबित, यह थी पूरी वजह