जब खुद में हो कुछ कर गुजरने का दम तो आसमान भी आपको सलाम करता है. इसी के चलते तमिलनाडु के पल्लापत्ती में रहने वाले रिफत शरुक 18 वर्षीय ने कमाल करके तो दिखाया है. साथ ही ग्लोबल स्पेस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. दुनिया का सबसे हल्के सेटेलाइट को लांच करने वाले है. इस सेटेलाइट का वजन महज 64 ग्राम है. कलामसेट नाम का यह सेटेलाइट 21 जून को नासा के साउंडिंग रॉकेट से लांच किया जायेगा. ऐसा पहली बार भी नहीं हुआ है कि कोई भारतीय स्टूडेंट नासा में जाकर प्रक्षेपण कर रहा है. सूत्रों की मने तो रिफत ने बताया की इस मिशन की अवधि 240 मिनट होगी. यह छोटा दिखने वाला उपग्रह ग्रुत्वकर्षण वातावरण में 12 मिनट चक्कर लगायेगा. इस सेटेलाइट का मुख्य उदेश्य 3डी प्रिंटेड कार्बन फाइबर के परफॉरमेंस को दिखाना है. इस सेटेलाइट को क्यूब्स इन स्पेस नमक प्रतिस्पर्धा के लिए चुना गया. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. फ्लिपकार्ट के बिग 10 की हुई शुरुआत ! फ्लिपकार्ट के "Big 10" में सबकी रहेगी इन पर आंखे ! बड़े ब्रांड पर बड़ा डिस्काउंट देगा फिल्पकार्ट का Big 10 ! दुनिया के सबसे छोटे स्मार्टफोन में है इतने सारे फीचर्स !