पृथ्वी के कितने पास से गुजरेगा यह ग्रह ?

नासा ने बताया है कि 19 अप्रैल को पृथ्वी के पास से 6 फुटबॉल फील्ड के आकार का ग्रह गुजर के जायेगा. ऐसा आज से 400 साल पहले हुआ था. इस ग्रह कि खोज तीन साल पहले हुई थी. वैसे नासा ने यह भी बताया है कि इससे हमारे ग्रह पृथ्वी को कुछ भी नुकसान नहीं होने वाला है. 

6 फुटबाल के आकार के इस ग्रह को एस्टेरोइड या स्पेस रॉक पृथ्वी से 1.8 मिलियन किलोमीटर दूर से होकर निकलेगा. यानि यह जमीन से चाँद जितनी दुरी से भी 4.6 गुना ज्यादा है. वैसे देखा जाय तो जमीन से चाँद की दुरी 3.84 लाख किलोमीटर की दुरी है. 

* विशेषज्ञों कि माने तो एस्टेरोइड 13 साल में पहली बार पृथ्वी के इतने पास से गुजरने वाला है. 

* हलाकि ऐसे छोटे ग्रह भी कह सकते है, हमारे सोलर सिस्टम में कई एस्टेरोइड है. 

* वैसे इस ग्रह के पृथ्वी के पास से गुजरने पर पृथ्वी को किसी भी प्रकार कि कोई हानि नहीं है, इस ग्रह को पृथ्वी के पास से रात में देखा जा सकता है. 

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

क्या आधार नंबर को पब्लिक करना सही है?

नासा को मिला 19.5 बिलियन डॉलर, मार्स पर इंसानों को भेजने के लिये

NASA ने दिया चेन्नई से 18 साल के स्टूडेंट को इनाम !

क्या एलियन होते है?

अन्य प्लेनेट पर जीवन जीने के लिये आवश्यक तत्व!

 

 

Related News