एक ऐसा संस्थान जिससे कोर्स पूर्ण करते ही आप पा सकते हैं एक अच्छी जॉब

आपके लिए जरूरी हैं की जब आप अपने करियर की दिशा की ओर आगे बढ़ें तो शिक्षा ग्रहण करने के लिए ऐसे संस्थान का चयन करें जहां अच्छी पढाई के साथ ही साथ वहां का वातावरण भी अच्छा हो और वहां से अधिक से अधिक बच्चों का प्लेसमेंट भी होता हो उन्हीं अच्छे संस्थानों में से हैं एक -

कॉलेज का नाम: इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलूर (IIM-B) कॉलेज का विवरण: IIM-B के नाम से मशहूर बंगलुरू स्थित इंडियन इंस्‍टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट की स्थापना 1973 में की गई थी. IIMB का कैंपस 100 एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां मार्केटिंग, फाईनेंस एंड कंट्रोल, पब्लिक पॉलिसी, पब्लिक सिस्टम, इकनॉमिक्स और सोशल साइंस जैसे विषयों के लिए अलग-अलग फैकल्टी मौजूद है. IIM-B की देश और विदेश में एक अलग पहचान है.

फैसिलिटी: आईआईएम बंगलुरू में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:- लाइब्रेरी क्लासरूम वाई-फाई  हॉस्टल स्पोर्ट्स ग्राउंड 

संपर्क: बन्नेरुघट्टा रोड, कर्नाटक- 560076 ईमेल आईडी: info@iimb.ernet.in  वेबसाइट: www.iimb.ernet.in  फोन न: 080 - 26582450

आईआईएम बंगलुरू  में निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. यह आईआईएम बंगलूरू का एक प्रमुख शैक्षणिक प्रोग्राम है, जिसका मकसद स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट के क्षेत्र में कुशल बनाना है.  अवधि: दो साल  योग्‍यता: एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है. 

Related News