अब रेल परिसर और ट्रेनों में भी सुरक्षित नहीं महिलाएं, बीते 3 सालों में इतने बढ़ गए रेप के मामले

नई दिल्ली: देश में दुष्कर्म की बढ़ती वारदातों में कोई कमी नहीं आ रही है. यहां तक की दुष्कर्म की वारदात रेल परिसरों और चलती ट्रेन में भी काफी बढ़ गई है. भारतीय रेलवे को लेकर हैरान करने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें खुलासा हुआ है कि 2017 से लेकर 2019 के बीच रेलवे परिसर और चलती ट्रेनों में दुष्कर्म के 160 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

एक RTI के जवाब में यह बात सामने आई है कि पिछले 3 वर्षों में इंडियन रेलवे के परिसरों और चलती ट्रेन में दुष्कर्म की 160 से अधिक घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि 2017 की तुलना में 2019 में दुष्कर्म की घटना की कमी अवश्य आई है. 2017 में जहां रेप से संबंधित 51 मामले सामने आए तो 2019 में यह कम होकर 44 तक आ गया. हालांकि 2018 में यह तादाद बढ़कर 70 तक पहुंच गई थी. नीमच के RTI कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौर की तरफ से इस संबंध में जवाब मांगा गया था.

इस प्रश्न पर मिले उत्तर के मुताबिक, 2017 से 2019 के बीच रेल परिसरों में दुष्कर्म के 136 मामले और चलती ट्रेनों में 29 ऐसे मामले हुए जो कुल मिलाकर 165 होते हैं. जबकि गत वर्ष 2019 में दुष्कर्म के सामने आए 44 मामले सामने आए जिसमें 36 बलात्कार रेलवे परिसरों में जबकि 8 रेप ट्रेन में हुए. हालांकि 2018 में दुष्कर्म के मामलों में काफी बढ़ोतरी दिखी. इस वर्ष दुष्कर्म के 70 मामलों में से 59 रेलवे परिसरों में जबकि 11 रेप ट्रेनों में हुए. 2017 में दुष्कर्म के 51 मामलों में से 41 रेलवे परिसरों में तो 10 चलती ट्रेनों में हुए हैं.

प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

इस कांग्रेस शासित राज्य में आयकर की सबसे बड़ी रेड, जब्त की करोड़ों की विदेशी मुद्रा

हरियाणा-दिल्ली में रहने वाले 20 परिवारों को मिली धमकी, जानें पूरी वजह

 

Related News