नई दिल्ली: महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी इस वर्ष पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोगों की लिस्ट में शामिल थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को उन्हें पद्म भूषण से नवाजा गया। इस अहम् और गौरवशाली सम्मान को पाने के उपरांत भी आनंद महिन्द्रा खुद को इसके लिए अयोग्य कहा है। उन्होंने यह बात एक ट्वीट के माध्यम से बोली है और इसी ट्वीट में यह भी बताया है कि वह ऐसा क्यों मानते हैं। आनंद महिन्द्रा ने ट्वीट में बोला है कि, 'इस सरकार ने पद्म पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की प्रकृति को लेकर लंबे वक़्त से लंबित, परिवर्तनकारी बदलाव किए है। अब जमीनी स्तर पर समाज के सुधार में मौलिक योगदान देने वाले व्यक्तियों पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित होता है। मैं वास्तव में उनकी श्रेणी में शामिल होने के लिए योग्य महसूस नहीं कर रहा हूँ।' उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी पोस्ट करते हुए कहा है कि आनंद महिन्द्रा ने तुलसी गौड़ा को पद्म पुरस्कार मिलने की तस्वीर भी साझा की है। राष्ट्रपति कोविंद ने कर्नाटक की पर्यावरणविद् तुलसी गौड़ा को सामाजिक कार्य के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया था। उन्होंने 30,000 से अधिक पौधे लगाए हैं और पिछले 6 दशकों से वह पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों में शामिल हैं। This Govt has made a long-overdue, transformational shift in the texture of the Padma Awards recipients. Now, the focus is largely on individuals making seminal contributions to the improvement of society at grassroots levels. I truly felt undeserving to be amongst their ranks. https://t.co/jor34tqx1w anand mahindra (@anandmahindra) November 9, 2021 लॉन्च के पहले की क्रैश हुई महिंद्रा की अपकमिंग कार तो लोगों ने बनाया मज़ाक शानदार फीचर्स के साथ मिल रही यामाहा की नई बाइक, जानिए क्या है इसकी खासियत गुजरात: थाना परिसर में लगी भयंकर आग, 25 से अधिक वाहन जलकर राख