साउथ इंडियन टीवी एंकर ने रचाई मुसलिम लड़के से शादी

जब कोई व्यक्ति प्यार में होता है तब वह यह नहीं देखता है कि वह सही है या गलत है, क्योंकि...वह प्यार में होता है. हमारे देश में प्यार मोहब्बत करने वालो को घृणा कि नज़रों से ना जाने क्यों देखा जाता है, जबकि कहा जाता है कि प्यार का कोई मज़हब नहीं होता. प्यार खुद एक मज़हब है. इन सबके बावजूद कुछ दलों ने इसे एक हव्वा बनाकर रख दिया और इसे लव जिहाद का नाम दे दिया है. लोग इसे किसी भी दृष्टिकोण से देखें लेकिन प्यार करने वालों को कोई रोक नहीं सकता, भले वो समाज हो या फिर घरवाले.

ऐसे ही दक्षिण भारत की फेमस टीवी एंकर मनीमेगलई मुस्लिम लड़के के साथ शादी करने के बाद चर्चा में हैं. घरवालों की मर्जी के खिलाफ विवाह करने वाली मनीमेगलई और उनके पति हुसैन को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ट्विटर पर तीखे कमेंट्स कर रहे हैं तो कई उन्हें बधाइयां भी दे रहे हैं.

1. दरअसल, मनीमेगलई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शादी की फोटो शेयर करके इस बात किन सूचना दी. 2. बीते 6 दिसंबर को ट्वीट करके मनीमेगलई ने लिखा कि, "हुसैन और मैं आज विवाह बंधन में बंध गए. पिता को मनाने में नाकाम रहे, लेकिन मुझे विश्वास है कि एक दिन वह जरूर समझेंगे." 3. इसके बाद उन्होंने आगे लिखा है कि, "प्यार का कोई धर्म नहीं होता. आई लव हुसैन. श्री रामा जयम. अल्लाह." 4. एमबीए पास मनीमेगलई सन नेटवर्क में टीवी एंकर हैं. ट्विटर पर उनके एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. 5. उन्होंने सन म्यूजिक चैनल के 'सुपर हिट्स' प्रोग्राम से डेब्यू किया था. उन्हें 'Franka Sollatta' प्रोग्राम को होस्ट करने के बाद अच्छी खासी पहचान मिली थी.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

पाकिस्तान में भी मिली शाषि को श्रद्धांजली

'#MeToo' कैम्पेन को मिला टाइम 'पर्सन ऑफ ईयर 2017'

अलाउद्दीन खिलजी के बाद अब पुलिस ऑफिसर के रोल में आएंगे नज़र

Related News