चीन में अब धीमी पड़ती जा रही है अंधाधुन की कमाई

मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना की सस्पेंस मर्डर मिस्ट्री फिल्म अंधाधुन ने चीन में अब तक कमाई की जो अंधाधुध रफ़्तार पकड़ी थी वो 22वें दिन आ कर झटका खा गई और फिल्म को डेढ़ करोड़ का कलेक्शन भी नहीं मिला हैl 

दिलजीत लाए एक और धाकड़ गाना, नाम है ‘काइली-करीना’

इस तरह गिरा कलेक्शन 

जानकारी के अनुसार बता दें श्रीराम राघवन के निर्देशन में अंधाधुन में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तब्बू ने बेहतरीन काम किया और फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ के 22 वें दिन यानि इस मंगलवार को 0.18 मिलियन डॉलर यानि 1 करोड़ 26  लाख रूपये का कलेक्शन किया है l फिल्म की कुल कमाई अब 45.41 मिलियन डॉलर यानि 318 करोड़ 9 लाख रूपये हो गई है l 

शिल्पा शेट्टी ने खोला सफलता का राज, जानिए कैसे है इतनी फिट और हिट ?

अब तक ऐसा कलेक्शन 

इसी के साथ जब ऐसा लग रहा था कि 5 से 6 करोड़ प्रतिदिन के ट्रेंड के साथ ये फिल्म 350 करोड़ तक पहुंच जायेगी तब फिल्म को अचानक झटका लगा है l फिल्म को बनाने में करीब 22 करोड़ रूपये की लागत आई थी । फिल्म को चीन में तीन अप्रैल को 5000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया था l पांच अक्टूबर 2018 को भारत में रिलीज़ हुई फिल्म अंधाधुन ने पहले दिन 2 करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन किया था l

बंद कमरे में एक साथ हुई शाहरुख-आमिर-सलमान की मीटिंग, जानिए क्या है ख़ास तैयारी ?

इस फिल्म के कारण आज भी दुःख में हैं विवेक ओबेरॉय, अब बताई बड़ी वजह

लुका छुपी की सफलता के बाद, कार्तिक की फीस बढ़ी या इरादे ?

Related News