कोरोना : इस अस्पताल की क्वरांटाइन व्यवस्था पर भड़का दुबई से लौटा शख्स

आंध्र प्रदेश के वीआइएमएस अस्पताल में क्वरांटाइन व्यवस्था पर सवाल उठे है. इस सवाल दुबई से लौटे शख्स ने उठाए है. इस शख्स ने शिकायत करते हुए कहा कि यहां पर लोगों को रखने के लिए बेहद ही बुरे हालात हैं. इस अस्पताल में क्वरांटाइन हुए छात्र के अभिवावक ने आंध्र प्रदेश टूरिजम मिनिस्टर पर सवाल उठाया है. 

घर पर ही इस तरह करें कोरोना वायरस की पहचान

अस्पताल में हो रही असुविधा को लेकर आंध्र प्रदेश के टूरिज्म मंत्री मुत्तमसेट्टी श्रीनिवास राव से अभिभावक ने प्रश्न किया है. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें विशाखापट्टनम क्वरांटाइन सेंटर भेजा गया था, लेकिन वहां पर किसी भी प्रकार उचित व्यवस्था नहीं है. उन्होंने गंदे वॉशरुम होने की शिकायत भी की. अभिभावक ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के दिशानिर्देशों के अनुसार कोरोना वायरस से निपटान के लिए स्वच्छता और एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा ऐसे कोई उपाय नहीं किए जा रहे हैं.

कोरोना : इस शहर में घरेलू एयरलाइंस बंद होने पर छात्रों ने मचाया बवाल

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देशभर में कोरोना वायरस से अबतक 7 लोगों की मौत गई है जबकि 400 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं. इसके साथ ही देशभर में कोविड-19 से बचने के लिए सभी जरुरी एहतियात बरतने के एलान किए गए हैं. ऐसे में देशभर में कई लोगों को क्वरांटाइन भी किया गया है. 

भारत पर निर्भर करेगा 'कोरोना' का भविष्य, WHO का दावा

कोरोना के खिलाफ जंग, गौतम गंभीर ने किया 50 लाख देने का ऐलान

भारत-नेपाल सीमा पर नहीं घुस पाएगा कोई विदेशी, जाने क्यों

 

Related News