सरकार ने किया आर्थिक मदद देने का ऐलान, बुनकरों को 24 हज़ार और वकीलों को मिलेंगे 5 हज़ार प्रतिमाह

नई दिल्ली:  आंध्र प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद सरकार बनाने वाली YSR कांग्रेस लगातार बड़े फैसले ले रही है। हाल ही में आंध्र प्रदेश की जगन सरकार ने बुनकरों और वकीलों को वित्तीय सहायता देने का अहम फैसला किया है। इसके तहत बुनकरों को प्रति वर्ष 24 हजार रुपये की वित्तीय सहायता देना का फैसला किया है।

YSR नेतन्ना नेस्ताम योजना के तहत बुनकरों को यह आर्थिक सहायता 21 दिसंबर से दी जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के जूनियर वकीलों को भी हर महीने 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके साथ ही मछुआरों को भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। मछुआरों को हर साल 10 हजार रुपए बतौर मदद राशि दिए जाएंगे। मछुआरों को यह वित्तीय सहायता उन महीनों में दी जाएगी, जब मछली पकड़ने पर रोक लगी होती है।

इससे पहले आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने ऑटो और टैक्सी चालकों को 10 हजार रुपया, किसानों को 13500 रुपये और बच्चों को स्कूल भेजने वाली माताओं को 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था। साथ ही जगन सरकार ने गरीबों के लिए 25 लाख मकान बनाने की भी घोषणा की है। सरकार का लक्ष्य है कि अगले वर्ष उगादि त्यौहार से गरीबों में मकान वितिरत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।

पाक की बौखलाहट फिर आई सामने, विदेश मंत्री कुरैशी बोले- भारत से नहीं बनाएंगे राजनयिक संबंध

भाजपा के खिलाफ दिग्गी राजा ने खोला मोर्चा, कहा- गाँधी के हत्यारों में शामिल था सावरकर का नाम

महाराष्ट्र चुनावः विपक्ष के धुरंधरों को उनके गढ़ में घेरने की तैयारी में बीजेपी

 

Related News