पोर्ट ब्लेयर: केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले आने से शुक्रवार को संक्रमितों की तादाद बढ़कर 7629 हो गई है. प्रदेश द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में इस संबंध में जानकारी दी गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 7489 मरीज सक्रीय हैं और संक्रमण से अब तक 129 लोगों की जान गई है. प्रशासन ने अब तक 5.64 लाख सैम्पल्स की कोविड-19 संबंधी टेस्टिंग की है और 2.90 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हुआ है, जिसमें 1.62 लाख को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. वहीं, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 21,257 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 3,39,15,569 हो गई है, जबकि सक्रीय मामलों की तादाद घटकर 2,40,221 रह गयी है, जो 205 दिनों में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से 271 और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,50,127 हो गयी है. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के हर दिन आने वाले मामले लगातार 14वें दिन 30,000 से कम है. आंकड़ों के अनुसार, सक्रीय मामलों की संख्या कम होकर 2,40,221 रह गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.71 फीसद है. यानी मार्च 2020 के बाद से यह आंकड़ा सबसे कम है. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.96 फीसद दर्ज की गयी, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. खुशखबरी! रसोई गैस के पेमेंट पर मिल रहा है 10 हजार रुपये तक का सोना क्या आपका भी है SBI में अकाउंट तो जल्द निपटा ले अपना काम? अगले 3 दिन तक बंद रहेगी ये सर्विस भारत की अर्थव्यवस्था में एक बार फिर से हो सकता है सुधार: विश्व बैंक