एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमे यह बताया गया है कि क्वालकॉम चिप पर चलने वाले डिवाइस पर अभी खतरा बना हुआ है. चिप मेकर द्वारा लिखे गए कोड वाले डिवाइसिस हमले की चपेट में आ रहे है. इस कमी का पता सीवीई-2016-2060 के रूप में लगाया गया है. हैकर्स क्वालकॉम चिप पर चलने वाले डिवाइस से आपके फोन की जानकारी, यूजर के SMS सभी के बारे में पता कर सकते है. हैकर्स आपकी फाइल्स को नुकसान भी पहुंचा सकते है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे मिलियन डिवाइसिस प्रभावित हो चुकी है. कम्पनी अपने नए अपडेट में इस परेशानी को दूर करने का प्रयास करेगी. पर बहुत से स्मार्टफोन ऐसे भी है जिनमे नए अपडेट का कोई भी ऑप्शन नहीं दिया गया है.