Samsung के इस स्मार्टफोन में आया नॉगट अपडेट

कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के पिछले दिनों भारत में लांच किये गए सैमसंग Galaxy A7 (2017) स्मार्टफोन के बारे में नयी जानकारी सामने आयी है. जिसमे बताया गया है कि सैमसंग Galaxy A7 (2017) स्मार्टफोन में जल्दी ही एंड्रायड नॉगट अपडेट दे दिया जायेगा. Galaxy a7 (2017)  को 33,490 रुपये की कीमत के साथ लांच किया गया था. जिसमे एंड्रायड 6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया था, कुछ देशो में इस स्मार्टफोन पर एंड्रायड 7.0 ओटीए अपडेट दे दिया गया है. जिसके बाद नॉगट अपडेट अब भारत में भी रोलआउट कर दिया गया है. इस फाइल का आकार 1385.98MB है और इसका फर्मवेयर वर्जन A520FXXUBQI5 है.

Galaxy a7 (2017) के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.7 इंच का फुलएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 1.9 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी, एंड्रायड 6.0.16 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिए जाने के साथ पावर बैकअप के लिए 3600 एमएएच की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है. इसके अलावा वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी जैसे फीचर्स भी कनेक्टिविटी के लिए दिए गए है. इस अपडेट के बाद आॅलवेज आॅन डिसप्ले, मल्टी विंडोज नोटिफिकेशन और क्विक सेटिंग टोंगल्स आदि फीचर्स का लाभ उठाया जा सकेगा. 

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

Vivo X20 स्मार्टफोन 21 सितंबर को होगा लांच

Blu Advance ने A5 और A5 प्लस स्मार्टफोन किये लांच, जानिए फीचर्स

इस कीमत के साथ लांच हुआ Asus ZenFone 4 Max स्मार्टफोन

Nokia 3 स्मार्टफोन के लिए पेश हुआ एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट अपडेट

21 सितंबर से शुरू होगी भारत में Galaxy Note 8 की बिक्री, मिलेंगे यह धमाकेदार ऑफर

 

Related News