फ़ोन में सबसे ज्यादा लोक्रपिय रहा है एंड्राइड स्मार्टफोन, हालही में आयी जानकारी के मुताबिक एंड्राइड कंपनी के द्वारा स्मार्टफोन यूजर के लिये यह एक खुश खबरी से कम नहीं है. अब स्मार्टफोन यूजर नये और बेहतरीन फीचर का लाभ एंड्राइड के नये ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से ले पायेगे. लेकिन गूगल की माने तो यह अपडेट कंपनी के स्मार्टफोन को यूजर आसानी से कर पायेगे. गूगल के स्मार्टफोन नेक्सस सीरीज उपयोग करने वाले यूजर इसके लिये सबसे पहले एंड्राइड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के एंड्राइड वर्जन ओ अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा. उसके बाद इनस्टॉल करके अपने स्मार्टफोन को स्विचड ऑफ करके ऑन करे. इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यूजर जब चाहे अपने स्मार्टफोन के एक्चुअल ऑपरेटिंग सिस्टम पर जा सकता है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. फेसबुक पर अब नहीं आयेगी ट्रैंडिंग स्टोरीज ढूढ़ने में दिक्कत ! xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल एव 4 जीबी रैम के साथ पेश किया Xiaomi ने मी मैक्स के अपग्रेड वर्जन को पेश किया ! Xiaomi के इस स्मार्टफोन ने 30 लाख यूनिट के रिकॉर्ड को छूआ ! क्या 5 मिनट में होगा स्मार्टफोन चार्ज ?