Android O, इन फीचर्स और स्मार्टफोन में हो सकता है

एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के 7.0  यानी नूगट को अभी ज्यादा टाइम भी नहीं हुआ है, मार्किट में आये हुए स्मार्टफ़ोन्स में अभी यह आने लगा है, इसके साथ साथ अब गूगल अपने नए स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम को 17  मई में होने वाले  गूगल I /O  इवेन्ट में पेश कर सकता है, अगर ये रिपोर्ट सच है तो फिर आपको जल्द ही नए ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर को जानने का मौका मिल सकता है, 

गूगल अपने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को Developer Preview के साथ लांच कर सकती है, तो हो सकता है कंपनी का इस साल आने वाला अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 2 लांच करेगी, उसमे आपको android O  दिया जा सकता है, यानी आप अक्टूबर में Android O स्मार्टफोन में देख पायेगे.

Google का वर्चुअल कीबोर्ड Gboard , अभी यह कह पाना मुश्किल है की यह नये ऑपरेटिंग सिस्टम का हिस्सा होगा की नहीं .

मैसेज में एड्रेस के स्थान पर मैप, आईफोन में यदि आप एक मोबाइल से दूसरे शामे आईफोन पर कोई एड्रेस भेजो गए तो आपको वो ड्रेस डायरेक्ट मैप में खुल जायेगा, यह फीचर अभी एंड्राइड में नहीं है.

एप्पल से इंस्पायर्ड फीचर  अगर आपको पता हो तो गूगल और एप्पल एक दूसरे से फीचर कॉपी करती है,  We Chat एंड्राइड में दिया जाने वाला फीचर अब एप्पल के आईफोन में दिया जाता है,लीक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल अपने नये ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ ऐसे फीचर्स दे सकता है, जससे pixal 2  की सीधी टक्कर iphone8  से हो सके. 

CopyLess फीचर, इस फीचर में अपने पहले कोई वर्ड लिखा अब बाद में भी वही वर्ड लिखने जा रहे हो तो वो कॉपी हो जाये.   आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

LG अपने इन स्मार्टफोन में पेश करने वाला है नया एंड्रायड 7.0 नूगा अपडेट

लेटेस्ट Rabbids Crazy Rush एंड्राइड गेम

पॉपुलर गेम Jurassic World™ : The game एंड्राइड पर

गूगल ने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए रोल आउट किया यह शानदार फीचर

2016 टॉप 10 रेसिंग गेम्स केवल Android यूजर्स के लिये

 

Related News