खुशी से फूलें नहीं समाएंगे आप, ये पांच सीक्रेट CODE देंगे फ़ोन की हर छोटी-बड़ी जानकारी

आज के समय में स्मार्टफोन हर किसी के पास बेहद आसानी से मिल जाता है. स्मार्टफोन का बाजार दुनिया में तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अधिकतर लोग आज के समय में  एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि सस्ते और इस्तेमाल में आसान होने के कारण एंड्रॉयड स्मार्टफोन सबसे ज्यादा पापुलर हैं. लेकिन सबसे अधिक जरूरी हैं इनके बारे में कुछ जानकारी भी होना. आज हम आपको एंड्रॉयड के ऐसे 10 कोड बताने जा रहे हैं, जो कि आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे. तो आइए जानते हैं इनके बारे में...

बता दें कि *#*#34971539#*#* इस कोड से आप फोन के कैमरे के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करे पाएंगे. वहीं अगले कोड *#*#4636#*#* से आप फोन की बैटरी, मोबाइल इंफॉर्मेशन, वाईफाई इंफॉर्मेशन, मैक ऐड्रेस जैसी कई जानकारियां बेहद आसानी से प्राप्त कर लेंगे. 

*2767*3855# इस कोड को डायल करने से आपका फोन रिस्टोर होने लगेगा. वहीं इसके बाद सिर्फ जरूरत पड़ने पर और पूरी जानकारी रखते हुए ही इस कोड का इस्तेमाल करें. जबकि *#*#2664#*#* इसकी मदद से आप फोन का टच स्क्रीन टेस्ट कर पाएंगे और *#*#0842#*#* कोड के चलते आप अपने फोन का वाइब्रेशन भी चेक कर पाएंगे. 

हिन्दुस्तान में शुरू हुई दुनिया के सबसे अलग और दमदार स्मार्टफोन की बिक्री, मिलेगा 5 हजार रु का फायदा

इस फ़ोन की असल कीमत 26 हजार रु, लेकिन कोई महज 4,299 रु में दे दें तो ?

झूम उठे यूजर्स, अब फेसबुक Messenger Lite में भी आया ऐनिमेटेड GIFs

Instagram ला रहा है सभी के लिए एक ख़ास फीचर, लेकिन महिलाएं तो हो जाएगी इसकी दीवानी

इस लिहाज से बेहद कीमती है यह काफी सस्ता फ़ोन, जी भरकर करेगा आपकी मदद

 

Related News