आए दिन कोई ना कोई मालवेयर एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर अटैक करता रहता है. एक बार फिर एंड्रॉइड यूजर्स पर मालवेयर का अटैक हुआ है. नाम की तरह ही Joker मालवेयर लोगों को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए साइन-अप कराने के लिए Ads पर निर्भर है. इसके बाद यह यूजर्स का डाटा बैकग्राउंड में रहकर चुराता है. यह मालवेयर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए काफी खतरनाक है. इसे कई एंड्रॉइड फोन यूजर्स ने अपनी डिवाइस में डाउनलोड भी कर लिया है. फिलहाल, Google ने इसे Play Store से हटा दिया है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से Vivo V17 Pro स्मार्टफ़ोन कई कैमरे से है लैस, इस दिन होगा लॉन्च मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Google ने पाया की Joker मालवेयर प्ले स्टोर से डाउनलोड के लिए 24 ऐप्स में मौजूद था. Google ने स्तिथि को बेहतर करने के लिए इन सभी ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है. हालांकि, अन्य मालवेयर अटैक्स से अलग Joker मालवेयर से इन्फेक्टेड ऐप्स को करीब आधे मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसका मतलब यह है की Google के इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा देने के बावजूद थ्रेट का खतरा जाता नहीं है. Joker Malware एंड्रॉइड यूजर्स की प्राइवेसी के लिए बहुत बड़ा खतरा है और यह यूजर्स को काफी हानि पहुंचा सकता है. यह मालवेयर चुपके से यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सेवाओं के लिए साइन-अप करवा लेता है. इसके बाद एसएमएस, कॉन्टेक्ट्स, IMEI नंबर समेत डिवाइस की जानकारी इकठ्ठी कर लेता है. अगर आप एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये वो ऐप्स हैं , जो इन्फेक्टेड थी. जानिए किन कारणों की वजह से भारत में 5G सर्विस शुरू होने में हो रही देरी Advocate Wallpaper,Age Face,Altar Message,Antivirus Security - Security Scan,Beach Camera,Board picture editing,Certain Wallpaper,Climate SMS,Collate Face Scanner,Cute Camera,Dazzle Wallpaper,Declare MessageDisplay Camera,Great VPN,Humour Camera,Ignite Clean,Leaf Face Scanner,Mini Camera,Print Plant scan,Rapid Face Scanner,Reward Clean,Ruddy SMS,Soby Camera,Spark Wallpaper Flipkart पर ये लेटेस्ट स्मार्टफोन पहली बार सेल में होगा उपलब्ध, जानिए ऑफर आपके फोन में अगर इनमे से कोई भी ऐप है, तो उसे डिलीट कर दें और अगर आपको इनमे से कोई ऐप प्लेस्टोरे पर दिखे, तो उसे डाउनलोड ना करें. फोन से डिलीट करने के बाद अपने डाटा का बैकअप लेकर डिवाइस को फुल फैक्ट्री रिसेट कर दें. इस तरह डिवाइस पर और कोई मालवेयर या वायरस होगा, तो आपको उससे भी निजात मिल जाएगा. बता दें, Joker Virus मालवेयर 37 देशों में एक्टिव है. इनमे से भारत इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है. अन्य देशों में ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, यूनाइटेड स्टेट्स, थाईलैंड, इंडोनेशिया, चीन, पोलैंड आदि सम्मिलित हैं. आज Realme XT स्मार्टफोन होगा लॉन्च, यहां देखे लाइवरेल्वे में रिजर्वेशन कराने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, टिकटों को लेकर दिक्कत होगी कमअगर आपने इन गलतीयों पर नही दिया ध्यान तो, आपका Whatsapp अकांउट हो सकता है बैन