आपके घर की सुरक्षा के लिए AnG ने लांच किया अलार्म कैमरा

घर की सुरक्षा के लिए हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटी सलूशन प्रोवाइडर AnG इंडिया ने भारत में अपनी नयी पेशकश के तहत होम ऑटोमेशन कैमरा सीरीज में AnG 1099x अलार्म कैमरा लांच किया है. इसकी खास बात यह है कि इसे आप एप के साथ कनेक्ट कर के रिमोट से कण्ट्रोल किया जा सकता है. भारत में इस कैमरे की कीमत 10,900 रुपए बताई गयी है.

AnG 1099x अलार्म कैमरे के बारे में जानकारी देते हुए AnG इंडिया के डायरेक्टर पुलकित पुंज ने बताया है कि यह कैमरा 32 चैनल वाई-फाई अलार्म सेंसर, UID सैक्न, अमेजन क्लाउड PnP सर्विस को सपोर्ट करता है. इस कैमरे में डिजिटल पैन, जूम फंक्शन, प्लस शार्प नाइट विजन के साथ टु-वे ऑडियो फीचर उपलब्ध है. 

घर की निगरानी को लेकर इस कैमरे को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

भारत में आया सोलर आधारित CCTV कैमरा

अब AC कोच में मिलेगा फाईव स्टार जैसा आराम

Related News