क्या श्रीलंका के इस खिलाड़ी की सेंचुरी है 'मनहूस', हर बार मिली हार

एक सुखद अनुभव किसी भी बल्लेबाज को शतक लगाकर मिलता है. लेकिन, जब आप क्रीज पर समय बिताकर एक लंबी पारी खेलकर शतक लगाते हैं तो आपको लगता है कि टीम अब जीत जाएगी. अगर आपके शतक से टीम को जीत मिलती है तो ये सोने पर सुहागा होता है, लेकिन श्रीलंकाई दिग्गज के लिए शतक लगाना टीम के लिए मनहूस साबित हो रहा है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

जन्मदिन से ठीक पहले संन्यास पर धोनी का बड़ा बयान, सुनकर टूट सकते हैं करोड़ों दिल

श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा मिडिल ऑर्डर बैट्समैन एंजलो मैथ्यूज की. एंजलो मैथ्यूज ने अपने वनडे करियर में कुल 3 शतक लगाए हैं. एंजलो मैथ्यूज के ये तीन शतक टीम इंडिया के खिलाफ आए हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि करियर में कुल 3 सेंचुरी लगाने वाले एंजलो मैथ्यूज को अपने शतक से भले ही खुशी मिली हो लेकिन टीम को हर बार हार का सामना करना पड़ा है. 

महेंद्र सिंह : पहले मैच हुए थे शून्य पर आउट, फिर बनाया परवेज मुशर्रफ को अपनी जुल्फों का दीवाना

एंजलो मैथ्यूज के करियर की 3 सेंचुरी : 139 रन नाबाद बनाम भारत (रांची) साल 2014 श्रीलंका की 3 विकेट से हार. 111 रन नाबाद बनाम भारत (मोहाली) साल 2017 श्रीलंका की 141 रन से हार. 113 रन बनाम भारत (लीड्स) साल 2019 श्रीलंका की 7 विकेट से हार. 

प्रैक्टिस के दौरान इस 20 वर्षीय भारतीय बॉक्सर की गई जान

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वर्ल्ड कप 2019 के 44वें लीग मैच और श्रीलंका और भारत के बीच खेले गए आखिरी लीग मैच में एंजलो मैथ्यूज ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को मुश्किलों से उबरा जरूर लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उनकी सेंचुरी श्रीलंकाई टीम के लिए नागवार गुजरी और टीम हार गई. हालांकि, इस हार से पहले ही श्रीलंका वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका था. लेकिन, एंजलो मैथ्यूज के ये तीसरा शतक टीम को जीत नही दिला सका.

जन्मदिन विशेष : बच्चा हो या बूढ़ा हर कोई करता है 'माही' से प्यार, ये बातें बनाती है उन्हें महान

जन्मदिन से ठीक पहले धोनी पर मेहरबान हुआ ICC, दे डाला इतना अनोखा गिफ्ट

टेनिस : नोवाक जोकोविक पहुंचे तीसरे दौर में, पढ़े पूरी रिपोर्ट

Related News