एंजेलो मैथ्यूज ने टेस्ट में हासिल किया यह ख़ास मुकाम

कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट टीम के आॅलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दाैरान खास उपलब्धि हासिल कर ली.  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को कोलंबो में खेले जा दूसरे टेस्ट में केवल 10 रन बनाकर उन्होंने यह कीर्तिमान हासिल किया. मैथ्यूज ने लुंगी एन्गिडी के ओवर में शानदार चौका लगाते ही मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट में 5,000 का आंकड़ा पार कर लिया. यहाँ पर मैथ्यूज ने 24 गेंदों पर 2 चौके की मदद से 10 रन बनाए.

 

इसके साथ ही वो दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. गौरतलब है कि मैथ्यूज ने 75 टेस्ट मैचों की 133 पारियों में 5,002 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंकाई पूर्व कप्तान के नाम 28 अर्धशतक और 8 शतक शामिल हैं. बता दें कि मैथ्यूज 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले नौवें श्रीलंकाई क्रिकेटर हैं. 

 

उनसे पहले कुमार संगाकारा (12,400), महेला जयवर्धने (11,814), सनथ जयसूर्या (6,973), अरविंदा डी सिल्वा (6,361), मार्विन अट्टापट्टू (5,502), तिलकरत्ने दिलशान (5,492), थिलन समरवीरा (5,492) और अर्जुन राणातुंगा (5,105) ने यह मुकाम हासिल किया है. कोलंबो टेस्ट में ड्रिंक तक श्रीलंकाई टीम ने जानकारी मिलने तक दनुष्का गुणाथिलिका (57) और दिमुथ करुणारत्ने (53) के शानदार अर्धशतकों पारियों की मदद से 4 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए थे.

यह भी जानें...

ऐसा क्या हुआ जिससे टूट गया पाक का 21 साल पुराना रिकाॅर्ड

भारत की अंडर-19 टीम ने किया कमाल श्रीलंका को बड़े अंतर से हराया

देखें VIDEO : क्रिकेटर्स के इन हमशक्ल देखकर आंखों पर नहीं होगा विश्वास

 

Related News