जिम्बाब्वे के खिलाफ हार से निराश एंजेलो मैथ्यूज ने छोड़ी श्रीलंका की कप्तानी

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद से ही मैथ्यूज काफी निराश थे और पहले से ही कप्तानी छोडऩे पर विचार कर रहे थे. गौरतलब है कि श्रीलंका को एकदिवसीय रैंकिंग में 11वें स्थान पर मौजूद जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

गौरतलब है कि एक समय जिम्बाब्वे की टीम 1-2 से पीछे चल रही थी लेकिन चौथे और पांचवें वनडे में जिम्बाब्वे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली. जिम्बाब्वे ने आखिरी मैच में श्रीलंका को 50 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन के मामूली स्कोर पर रोकने के बाद 38.1 ओवर में सात विकेट पर 204 रन बनाकर मैच जीत लिया.

जिम्बाब्वे की और से सिकंदर रजाम ने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन किया. सिकंदर रजाम ने पहले तो 21 रन पर तीन विकेट लिए और फिर अंत में नाबाद 27 रन बनाए. सिकंदर रजा को 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला. इस मैच में 73 रन बनाने वाले जिम्बाब्वे के ओपनर हैमिल्टन मस्काद्जा को मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार मिला.  

रवि शास्त्री को बनाया भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच

इस अफगानी क्रिकेटर ने T20 क्रिकेट में बनाए दिए 214 रन

जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, श्रीलंका को उसी के घर में हराकर जीती सीरीज

Related News