बोले तो एकदम झक्कास... अब तो आप समझ ही गए होंगे की हम बात आखिर किनकी कर रहे है. जी हाँ, हम एक माँ के दो अनमोल रत्न में से एक की बात कर रहे है और वो है लखन... ए जी ओ जी लो जी सुनो जी अपुन की अक्खी लाइफ की कहानी अपुन की जुबानी.... देख शाने आज अपुन अपने बारे में बताने जा रेला है. अपुन बॉलीवुड इंडस्ट्री का मनमौजी एक्टर है, अपुन की माँ ने अपुन को आज ही के दिन 1956 में दुनिया में उतारैला था, फिर अपुन ने अपने बचपन से भागना शुरू किया तो साला कभी रुकाइच नहीं, "सबसे पहले स्कूल से भागा, फिर भूख लगी तो रोटी चुराकर भागा, भाई बना तो पुलिस से भागा, जहाँ बैठना था वहां से भी भागा, जहाँ चलना था वहां पर भी भागा, जहाँ भागना था वहां पर कुत्तो के माफिक भागा और फिर साली अक्खी लाइफ भागने में इच निकल गई". ऐसे ही अपुन ने अपनी अक्खी लाइफ की बारह बजा दी या यूँ बोल की अपुन भागता ही रह गया. जिंदगी की इस दौड़ में "अपुन को अनार खाना काफी पसंद था, लेकिन अपुन अनार खाता था तो सबने अपुन को अनाड़ी समझ लिया" लेकिन अपुन अनाडी नहीं था. अपुन की लाइफ का एकइच मकसद था " हो जाए तैयार जाना है बाहर वक्त है कम मंजिल है दूर, लेकिन अपुन को जाना है जरुर". इस मंजिल को पाने के चक्कर में अपुन ने इतने पापड़ बेले इतने पापड़ बेले की अपुन खुद सुखकर पापड़ हो गया. तब जाकर अपुन को एक बात समझ में आई कि "जब बात एक शरीफ आदमी की इज्ज़त की आती है न तो उससे बड़ा गुंडा कोई नहीं होता" . इसके बाद अपुन ने अपनी शानपत्ती दिखानी शुरू कर दी. अपनी लाइफ में जब अपुन थोड़ा और आगे बढ़ा तो बहुत सी दिक्कतों को अपुन ने ठेंगा दिखाया. जब अपुन की लाइफ में साली दिक्कते आई तो अपुन को एक बात समझ में आई की साला "चाकलेट हो या सेक्स दोनों एक ही तरह का मजा देते है, फर्क सिर्फ इतना है की एक में रैपर उतरना पड़ता है और एक में चढ़ाना पड़ता है" साली अपुन की लाइफ भी ऐसी ही थी मंजिल को पाना था फिर रास्ता कोई भी हो.अपुन कभी लव के चक्कर में नहीं पड़ा क्यूंकि अपुन जानता था की "जब तक इश्क ना करो तब तक सब खुश रखती है, The problem start once you fall in love" . अब आज अपुन उस मुकाम पर है, जहाँ से अपुन को साला कोई नीचे नहीं गिरा सकता फिर वो अपुन की किस्मत ही क्यूँ न हो. दुनिया के लाखो दिलो में अपुन ने आज अपने झंडे गाड़ दिए है. अपुन को ये जगह सब्र की वजह से मिली है वो कहते है ना "सब्र का फल मीठा होता है, लेकिन अपुन का मानना है सबेरे का फल ज्यादा मीठा होता है." अपुन ने अपनी जिंदगी एक गरीब एक माफिक शुरू की जिसमे अपुन mr. india, लखन, रोमियो, मजनू भाई और भी ना जाने क्या क्या बना लेकिन अपुन रहा अनिल कपूर ही, क्यूँ भाई लोगो बोले तो एकदम झक्कास.