अंजीर के पत्तो के बारे में आपने शायद सुना होगा. साथ ही इसके लाभ भी जानते होंगे. लेकिन अगर नहीं जानते तो हम आपको बता देते हैं इसके लाभ के बारे में जो आपको बहुत फायदा पहुंचा सकते हैं. आज हम आपको अंजीर के पत्तों से बनी एक रेसेपी बताएंगे जो कई बीमारियों का रामबाण इलाज़ हो सकता है. अपनी सेहत (Health) पर और पैसे खराब करने की जरूरत नहीं है. तो आज हम बात कर रहे है अंजीर के पत्तों से बनी चाय की. हम आपको बता दें अंजीर के पत्तो में कई गुण होते है जो आपके शरीर को तंदरुस्त बनाये रखते है. अगर आप भी इसकी चाय पीते हैं तो आपकी सेहत को कई लाभ हो सकते हैं. जी हाँ, अंजीर के पत्तों की चाय. जानते हैं इसके बारे में. कैसे करें तैयार अंजीर के पत्तो की चाय: थोड़े से अंजीर के पत्ते लें और उनेह पानी में डाल कर 15 मिनटों तक उबालें. अब इस मिश्रण को 5 मिनटों तक धीमी आग पर पकाएं. इस मिश्रण के ठंडा होने का इंतज़ार करें. ठंडा होने के बाद अगर आप चाहें तो इसमें थोडा सा आर्गेनिक शहद डाल सकते हो. आपकी चाय तयार है. बिना दवाई और सर्जरी के भी कर सकती हैं गर्भपात, नहीं होगा कोई नुकसान मासिक धर्म के दर्द से छुटकारा दिलाएगी गाजर बॉडी बनाना कहीं आपको ना बना दे नामर्द