भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विवि ने विगत दिनों वार्षिक सत्र की परीक्षाओं का आयोजन कराया था, अतः जिनका परिणाम भी अब विवि द्वारा जारी कर दिया गया हैं. विवि ने इस बार एक साथ कई महाविद्यालयों का परीक्षा परिणाम घोषित किया हैं. भागलपुर विवि के प्रोवीसी प्रो. रामयतन प्रसाद ने मुख्यतः शनिवार को स्नातक पार्ट थर्ड का रिजल्ट जारी किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ कुल 59 कॉलेजों का रिजल्ट पहली बार एक साथ जारी किया है, इस परीक्षा परिणाम का इन्तजार वर्ष 2016 के लगभग चालीस हजार छात्र-छात्राएं कर रहे थे. इस रिजल्ट को विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया हैं अतः आप वहां आसानी से अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते है. प्रोवीसी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ विवि में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर रिजल्ट जारी किया गया है. परीक्षा विभाग के कर्मचारी व टेबुलेटर ने लगातार इसके लिए मेहनत की हैं. जिसके बाद एक साथ यह रिजल्ट देने में सफलता मिली है. प्रयास यह किया गया है किसी भी छात्र का रिजल्ट पेंडिग न हो न ही रिजल्ट में किसी तरह की परेशानी हो. इसका भी विशेष तौर पर ध्यान रखा गया है. ये भी पढ़ें- Kerala PSC ने निकाली 10वीं पास के लिए भर्ती शिक्षा से अछूते बच्चों को स्कूल भेजेंगा शिक्षा विभाग शिक्षा बिना प्रत्येक समाज का कल्याण असंभव: जांगिड़ जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.